top of page

15 अगस्त 1947 को रिलीज हुईथी पहली ये हिंदी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल

लेखक की तस्वीर: The CommuniquéThe Communiqué

15 अगस्त 1947 को देश आजा द हुआ। आज भारत को आजाद हुए पूरे 75 साल हो चुके हैं। लेकिन बेहद कम लोग आजादी से जुड़ी कुछ बा तें जा नते हैं। इनमें से ही एक है की पहली हिंदी फिल्म कौ न सी थी । शायद ही कोई जानता होगा कि 15 अगस्त 1947 को जब देश आजा द हुआ उस दि न हिं दी की एक फि ल्म रि ली ज हुई थी । हम आज उसी फिल्म की बात कर रहे हैं, जो आज से 75 साल पहले रिलीज हुई थी और उसने बॉक्स ऑफिस (box office) पर धमाल मचा था । आजादी के दिन पहली हिंदी फिल्म कौन सी थी ? देश में आज सभी स्वतंत्रता दिवस की खुशी मना रहे हैं। इसी प्रकार 15 अगस्त 1947 में भी देशवासी आजाद होने की खुशी मना रहे थे। वहीं दूसरी ओर सिनेमा घरों में हिं दी की एक बड़ी फिल्म शहनाई रिलीज हुई थी । शहनाई हिंदी की पहली फिल्म थी , जिसने रिलीज के बाद से ही काफी अच्छी कमाई करना शुरू कर दिया था । इसे महज इत्तेफाक कहे या किस्मत का चमत्कार जिस दिन देश आजाद हुआ उस दिन शुक्रवार था । किसने किया शहनाई फिल्म का निर्देशन शहनाई फिल्म के निर्देशन की बात करें तो इसका निर्देशन पी एल संतोषी (PL Santoshi) ने कि या था । इस फिल्म के मुख्य कलाकार किशोर कुमार, इंदुमती , राधा कृष्णन और रोहाना थे। वहीं शहनाई फिल्म को म्यूजिक सी रामचंद्रा ने दिया था । इस फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया कि यह उस साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इतना ही नहीं फिल्म का गाना 'आना मेरी जा न मेरी जा न संडे के संडे' भी काफी ज्यादा लोकप्रिय गीत बन गया था।



Commenti

Valutazione 0 stelle su 5.
Non ci sono ancora valutazioni

Aggiungi una valutazione
bottom of page